हजारीबाग पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में कल देर रात नए एसपी अरविंद कुमार सिंह का स्वागत एवं हजारीबाग के पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ हजारीबाग डीसी नैंसी सहायक शामिल हुई । सभी ने पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे सर को उनके प्रमोशन के लिए बधाई दिया तथा उनकी कमी हजारीबाग को खेलेगी परंतु उनके दिशा निर्देश पर हजारीबाग आगे भी बढ़ता रहेगा ऐसी बात कही ।
डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि हम लोगों के बीच कोऑर्डिनेशन अच्छा था तथा हम लोगों का ढाई साल का साथ-साथ का कार्यकाल शांतिपूर्वक हजारीबाग में बीता । वही वर्तमान एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कोशिश होगा कि सर की कमी को खलने नही दिया जाए तथा उनके द्वारा छोड़े गए कार्य को वह आगे पूरा करेंगे ।
पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे विदाई के समय भावुक दिखे तथा बताया कि जब वह यहां पर चार्ज लेने आ रहे थे तो उनके सीनियरों ने कहा था कि काफी टफ असाइनमेंट पर जा रहे हो परंतु यहां उन्हें अच्छी टीम मिली जिसके फलस्वरुप उन्होंने हजारीबाग में ढाई साल तक शांतिपूर्ण माहौल कायम रखा।
इसे भी पढें: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की राजनीति में तैर रहे सवालों का दिया जवाब, अब नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन