Hemant Soren ED: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की राजनीति में तैर रहे सवालों का दिया जवाब, अब नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

Hemant Soren ED

Hemant Soren ED: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की राजनीति में तैर रहे सवालों का जवाब अपने गठबंधन के विधायकों को दे दिया है. वर्तमान राजनीतिक हालात में मुख्यमंत्री सोरेन ने सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुधवार की शाम साढ़े चार बजे अपने आवास पर बुलायी थी. बैठक में सोरेन ने विधायकों का साथ और भरोसा मांगा. इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया. इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया. वहीं लग रही अटकलों व विधायकों के संशय को दूर किया. मुख्यमंत्री सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से कहा : मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं. राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. हेमंत हैं और हेमंत ही रहेंगे. विधायकों ने इसका समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल को ED करेगी गिरफ्तार? AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता

Hemant Soren ED