जामताड़ा के नारायणपुर में देर रात टोपाटांड पंचायत के नौ हटिया गांव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प।
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर गांव में पैसा बाटने का आरोप। बीजेपी समर्थक कार्यकर्ता पर इरफान ने चढ़ाई गाड़ी। बाल बाल बचा कार्यकर्ता के पैर में आई चोट।
देर रात नारायणपुर थाना में विधायक इरफान और भाजपा समर्थकों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा। नारायणपुर पुलिस ने विधायक को बुलाया थाने। भाजपा समर्थकों ने प्रचार गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त.
जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट