IPL 2024: अबकी बार – केकेआर! तीसरा खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ी कोलकाता! गौतम गंभीर होंगे कितने लकी?

This time - KKR! Kolkata is on the verge of winning its third title!

कोलकता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराकर IPL 2024 के फाइनल में शान के साथ प्रवेश कर लिया है। केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। केकेआर ने पहले तो हैदराबाद को 159 रनों पर आउट कर दिया और फिर 14 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर विरोधियों को संकेत दे दिया है, फाइनल में उसके सामने कोई भी टीम हो, मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। यह कोलकाता नाइट राइडर्स का लगातार तीसरा फाइनल भी है जब उसने अपना क्वालीफायर 1 मैच जीतकर फाइनल क्वालीफाई किया है। पिछले दो मामलों में जब नाइट राइडर्स शीर्ष दो में रहे, तो उन्होंने ट्रॉफी उठाई।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए बेताब है। केकेआर ने इससे पहले 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेला है। दो बार उसने खिताब भी जीता है। नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में टूर्नामेंट जीता था। पूर्व केकेआर कप्तान अब एक मेंटर के रूप में उनकी टीम का हिस्सा हैं, और यह देखना होगा कि क्या गौतम गंभीर अपनी टीम के लिए फिर लकी साबित होंगे या नहीं। अगर ऐसा होता है तो केकेआर का एक दशक के खिताब का सूखे खत्म हो पायेगा।

केकेआर ने इससे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद 2014 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हकार केकेआर ने खिताब जीता था। मगर 2021 में दुबई में खेले गये फाइनल में केकेआर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 27 रनों से हार गयी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: भोजपुरी स्टार Pawan Singh को BJP ने पार्टी से किया निष्कासित