झारखंड में लगभग 12 घंटे से चल रही ED की रेड में के तथ्य निकालकर सामने आए ऐसे में साहिबगंज DC के आवास से 8 लाख कैश के अलावा 14 राउंड 9mm की गोली को सीज किया गया.
पंकज मिश्रा ने ED के खिलाफ जो साजिश रची थी उसका ड्राफ्ट किया हुआ लेटर भी DC के सिस्टम से मिला है.
पत्थर व्यवसाय के कान्हाई के यहां से जो सीरियल नंबर का 30 एकाउंट मिला वो भी सीज किया गया है.
विनोद सिंह के पास से 14 लाख के लगभग कैश बरामद किया गया और कल्पना सोरेन के नाम का चेक बुक वगैरह भी सब सीज किया गया.
अभिषेक पिंटू के घर से कई महत्वपूर्ण डेटा / दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं.