Jharkhand Weather News: झारखंड में बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं, पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, इन जिलों में लू का ALERT

Jharkhand Weather News

Jharkhand Weather News: झारखंड के अधिकांश हिस्सों में 20 मई के बाद बादल छाएंगे और कहीं-कहीं तेज हवा और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होगी. लेकिन हवा में आद्रता बढ़ने से न्यूनतम पारा सामान्य से चार डिग्री ऊपर है. इससे उमस भरी गर्मी लोगों सताएगी. यानी बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग के मुताबिक, रांची में अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. दो दिन से बादल छाए रहने के बाद शनिवार को छिटपुट बारिश भी हुई. इससे अधिकतम पारा पिछले 24 घंटों की तुलना में 6.0 डिग्री नीचे गिर गया. यहां का अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव के बावजूद अगले तीन दिन में रांची का अधिकतम पारा 39.0 डिग्री तक जा सकता है. इससे लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. वहीं IMD के मुताबिक, राज्य में 20 मई (सोमवार) के बाद हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई.

ये भी पढ़ें: आज झारखंड दौरे पर आ रहे PM Modi, घाटशिला में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

Jharkhand Weather News