राजमहल से झामुमो का टिकट नहीं दिये जाने से नाराज दिग्गज आदिवासी नेता लोबिन हेम्ब्रम पर पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें झामुमो के सभी पदों से हटाते हुए, पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से विधायक हैं और राजमहल से लोकसभा का टिकट नहीं दिये जाने से नाराज चल रहे थे। हालांकि झामुमो ने लोबिन हेम्ब्रम पर देर से कार्रवाई की। इससे पहले दो और बागियों चमरा लिंडा जो कि लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय खड़े हुए हैं और अन्य बागी झामुमो नेता बसंत लोंगा हैं, इन्होंने भई खूंटी से निर्दलीय पर्चा भरा है। इन दोनों को झामुमो पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुका है।
झामुमो ने लोबिन हेम्ब्रम के निलंबन का पत्र जारी किया है। पत्र में पार्टी ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम गठबंधन धर्म के विपरीत जाकर राजमहल से अपना नामांकन किया है। इसलिए उन्हें पार्टी सभी पदों से मुक्त करते हुए 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करती है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को आज भी राहत नहीं, अगली सुनवाई 21 मई को