Diabetes, Heart और Liver समेत कई बीमारियों की 41 दवाएं हुईं सस्ती, आम जनता की हुई बल्ले-बल्ले

medicine price, diabetes medicine, diabetes medicine price

डायबिटीज, हार्ट, लिवर जैसी कई बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाइयां अब सस्ती मिलेंगी। सरकार ने 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन के दाम घटाने का फैसला किया है। इनमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, इन्फेक्शन, एलर्जी की दवाओं के साथ मल्टीविटामिन, एंटासिड और एंटीबायोटिक्स शामिल हैं। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनपीपीए) की बैठक में यह फैसला किया गया। इसको लेकर गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। कंपनियों को तत्काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

आम जनता को मिलेगी राहत

देश के तमाम लोग एलर्जी, इन्‍फेक्‍शन, शुगर, पेनकिलर, हार्ट, लिवर, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स आदि ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन बीमारियों का इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं काफी महंगी होती हैं। सरकार ने इन दवाओं की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए NPPA की बैठक में 41 दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया।

देश में 10 करोड़ से भी ज्यादा डायबिटीज के मरीज है। ऐसे में इस बीमारी से जुड़ी दवाओं के दाम घटने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

इसे भी पढें: Jharkhand: आलमगीर आलम ने मंत्रिपद से दिया इस्तीफा, पार्टी आलाकमान का था दबाव