झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ईडी के हाथों गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया। खबर है कि आलमगीर आलम ने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दिया है। आलमगीर आलम 6 दिनों की रिमांड पर है। बता दें कि ईडी ने बुधवार को दिनभर पूछताछ के बाद टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद ईडी ने मंत्री को 12 मई को समन जारी कर 14 मई को और फिर 15 मई को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था।ईडी ने आलमगीर आलम से बरामद कैश के बारे में पूछताछ की, लेकिन उनके जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL 2024: Playoff की तीन सीटें फुल, चौथी सीट पर कौन- चेन्नई या बेंगलुरु!