Jharkhand: टेंडर घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के परिवार को पीड़क कार्रवाई से राहत

Suspended Chief Engineer Virendra Ram's family gets relief from punitive action

टेंडर कमिशन घोटाला मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के परिवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित इंजीनियर के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी पर पीड़क कार्रवाई करने से राहत दी है। बता दें कि एक तरफ तो दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी, वहीं, पीएमएलए कोर्ट ने सरेंडर नहीं करने पर उनके घर की कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया था।  पीएमएलए की विशेष कोर्ट द्वारा समन जारी किये जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए निचली अदालत से लेकर हाई कोर्ट तक दोनों ने अग्रिम जमानत की गुहार लगायी थी। इसके बाद दोनों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

बता दें कि ईडी ने 21 फरवरी 2023 को निलम्बित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर छापेमारी के बाद 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी को मंत्री आलमगीर आलम की मिली 6 दिनों की रिमांड, कैश कांड में हुए हैं गिरफ्तार