Alamgir Alam ED Office: टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के समन पर मंत्री आलमगीर आलम बीते दिन सुबह करीब 11 बजे ईडी के रांची दफ्तर पहुंचे थे. जहां उनसे करीब साढ़े नौ घंटे तक ईडी ने पूछताछ की है. वहीं आलमगीर आलम को आज फिर ईडी दफ्तर बुलाया गया है. बता दें कि पूछताछ से पहले ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि. वे कानून को मानने वाले हैं, इसलिए ईडी के बुलावे पर पहुंचे हैं. उनसे जो भी सवाल पूछा जाएगा उसका पूरी ईमानदारी से वे जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: आज पटना आएंगे गृह मंत्री Amit Shah, सीतामढ़ी और मधुबनी में करेंगे जनसभा को संबोधित
Alamgir Alam ED Office