Jharkhand Loksabha Voting: झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर अपराह्न 3.00 बजे तक 56.42 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन सीटों में से खूँटी में सबसे ज्यादा 59.97% मतदान हुआ है। इसके अलावा लोहरदगा में 56.72% मतदाताओं ने मतदान किया है। पलामू में 53.35 प्रतिशत मतदान की खबर है, वहीं सिंहभूम में 57.62 प्रतिशत मतदान अब तक हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दोपहर 1.00 तक 43.8 मतदान, सबसे ज्यादा खूंटी में मतदान