जोबा माझी ने चक्रधरपुर में डाला वोट, बनी अपने बूथ की पहली वोटर

joba majhi, chaibasa news, chaibasa voting, singhbhum voting, जोबा माझी

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को मतदान किया। जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय माझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की।

इसे भी पढें: पलामू में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया, सुबह से ही बढ़ रही मतदाताओं की भीड़