Kalicharan Munda Khunti: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंची और काली चरण सिंह मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी लोक सभा प्रत्याशी विधान द्वारा चुनाव प्रचार पर आपति जताई. प्रतिनिधिमंडल मे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की खूंटी मे कांग्रेस द्वारा प्रचार किया जा रहा है की अर्जुन मुंडा जी को हांथ छाप पर बटन दबाकर जिताएं,इस लाइन से ग्रामीण मतदाता भ्रम की स्थिति मे है. प्रतिनिधिमंडल ने एक वीडियो भी कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रचार का जमा किया है.
कांग्रेस पार्टी जानबुझकर ऐसा भ्रामक प्रचार कर रही है की जनता जो अर्जुन मुंडा को चाहती है पर वो हांथ छाप पर बटन दबा दे. प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया की तत्काल कांग्रेस प्रत्याशी एवं वैन से अपील करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज हो. चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के पास एक कार में मिले लगभग 5 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस
Kalicharan Munda Khunti