झारखंड मुक्ति मोर्चा लोकसभा चुनाव में बागी नेताओं पर एक्शन ले रहा है। लोहरदगा से चुनाव मैदान में उतरे चमरा लिंडा पर एक्शन लेने के बाद अब कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा को झामुमो ने केन्द्रीय कमेटी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निलम्बित कर दिया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां यह बता दें कि एक और झामुमो नेता इस समय निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, लेकिन पार्टी ने उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर पार्टी की आलोचना भी हो रही है। बता दें कि दुमका सीट से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं।
झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश का हवाला देते हुए जयप्रकाश वर्मा पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने पार्टी लीक से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय को अनुशासनहीनता माना है और झामुमो इसे सहन नहीं करने वाला है। बता दें कि कोडरमा लोस सीट से टिकट मिलने के आश्वासन पर दो साल पहले जयप्रकाश वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand में मतदान और मतगणना के दिन रहेगा Dry Day, आज शाम से इन जिलों में शराब बिक्री बंद