झारखंड में भाजपा का धुआंधार प्रचार, आज अमित शाह और राजनाथ ने सम्भाला मोर्चा, कल फिर आ रहे पीएम मोदी

BJP's vigorous campaign in Jharkhand, PM Modi coming again tomorrow

लोकसभा चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारकों के माध्यम से झारखंड में भी अपनी ताकत दिखा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा। केंद्रीय गृहमंत्री खूंटी में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा की चुनावी सभा में शामिल हुए वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुमका में जनसभा कर भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद राजनाथ सिंह गोड्डा पहुंचे और वहां रोड शो में सम्मिलित हुए। गोड्डा के एनडीए प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे के नामांकन में भी राजनाथ शामिल हुए। बता दें कि पीएम मोदी एक बार फिर शनिवार को झारखंड आ रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी 11 मई को चतरा में भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चुनाव प्रचार के लिए चाह रहे थे जमानत