झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। हेमंत सोरेन भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरह लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत चाह रहे थे, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया। बता दें कि अरविन्द केजरीवाल के इसी तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब देखना यह है कि केजरीवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्या फैसला आता है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जहां कई मानवीय सवाल पूछे थे, वहीं ईडी ने देश में एक गलत परम्परा जाने का हवाला देते हुए केजरीवाल की जमानत का कड़ा विरोध किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद जगीं उम्मीदें, पर कितनी?