सिंहभूम के सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्र का किया भ्रमण, ग्रामीणों को मतदान के महत्व की दी जानकारी

Jharkhand Lok Sabha Election

Jharkhand Lok Sabha Election: आज 10 सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर के द्वारा 56 चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 30,31,219,220,105 का भ्रमण किया गया. मौके पर उनके द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बिजली, पेयजल, साफ-सफाई की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदान केंद्र संख्या 105 पर ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया. उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीण को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. सभी को जानकारी दिया गया कि 13 मई को अवश्य मतदान करें और सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें. साथ ही बतया गया कि बिना किसी लोभ- लालच के मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें.

मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चक्रधरपुर रीना हंसदा, सामान्य प्रेक्षक के संपर्क पदाधिकारी खुशेन्द्र सोनकेशरी, विवेक कुमार पाढ़ी, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी गजानंद किस्कु सहित अन्य मौजूद रहे.