Abhishek Prasad ED Raid: अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
इन-इन लोगों के घर पर चल रही है छापेमारी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन ), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज ), पप्पू यादव ( देवघर ), डीएसपी राजेन्द्र दूबे ( हज़ारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार .
CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी#Jharkhand #JharkhandED #JharkhandEDNews #JharkhandEDRaid #JharkhandEDRaidNews #EDRaid #EDRaidPintu #EDRaidAbhishekPrasad #AbhishekPrasad #hemantsoren #hemantsorenED #samacharplus #EDRaid pic.twitter.com/YLyuGqZySy
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 3, 2024
ये भी पढ़ें: CM Hemant Soren के करीबी Vinod Singh के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी
Abhishek Prasad ED Raid