Abhishek Prasad ED Raid: CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी

Abhishek Prasad ED Raid, hemant soren, CM hemant Soren ED

Abhishek Prasad ED Raid: अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.

इन-इन लोगों के घर पर चल रही है छापेमारी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन ), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज ), पप्पू यादव ( देवघर ), डीएसपी राजेन्द्र दूबे ( हज़ारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार .

ये भी पढ़ें: CM Hemant Soren के करीबी Vinod Singh के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

Abhishek Prasad ED Raid