इस्कॉन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज वृंदावन में आज होंगे समाधिस्थ, रविवार को हुआ था निधन

ISKCON President Gopal Krishna Goswami Maharaj will be buried today in Vrindavan.

इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज को सोमवार को वृंदावन में समाधि दी जायेगी। रविवार को देहरादून में उनका निधन हो गया था। गोपाल कृष्ण गोस्वामी के निधन से उनके दुनिया भर के भक्तों व और विश्व के सभी इस्कॉन मंदिरों में शोक की लहर व्याप्त है। इस्कॉन मंदिर में प्रभुपाद की समाधि के पास उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शन को सुबह रखा गया है। दोपहर 2.30 बजे उनको इस्कॉन की गोशाला के पास समाधि दी जाएगी। विश्वभर में उनके लाखों भक्त हैं। बड़ी संख्या में उनके भक्त उनके अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में आये हुए हैं।

गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज 2 मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में आये थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उनके फेफड़ों में पंक्चर हो गया था। सिनर्जी अस्पताल में तीन दिनों के इलाज के बाद रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चाचा राजाराम सोरेन की अन्त्येष्ठि में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन जेल से निकले