झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लम्बे समय पर जेल से बाहर निकले हैं। हेमंत सोरेन अपने चाचा राजा राम सोरेन की अन्त्येष्टि में शामिल होने के लिए कुछ समय की सशर्त इजाजत मिली है। हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा गांव जायेंगे, जहां उनके चाचा का अन्त्येष्टि कार्य सम्पन्न हो रहा है। बता दें कि ईडी की विशेष अदालत द्वारा हेमंत सोरेन की प्रोविजनल जमान को रद्द किये जाने के बाद हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में नेमरा गांव जाकर अपने चाचा की अन्त्येष्टि में शामिल होंगे। इस दौरान मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं दी गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मंत्री आलमगीर आलम के PS के ठिकानों पर ED की रेड, निजी सचिव के नौकर के घर से मिले 25 करोड़ से भी अधिक कैश, गिनती जारी