भोपाल के मूलनिवासी मोहम्मद अनीस ख़ान (42) की शारजाह में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । वह पिछले 15 साल से UAE में रहा रहे थे । 2 मई 2024 को शारजाह (UAE) में जब वह शाम खाना खाने घर से निकले तो एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के संतुलन बिगड़ने की वजह से फुटपाथ पर ट्रैफ़िक रुकने का इंतज़ार कर रहे 3 लोग इसकी चपेट में आ गए । इस दुर्घटना में मोहम्मद अनीस ख़ान की मोके पर मौत हो गई, जबकि अन्य2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और वो शारजाह हॉस्पिटल में भर्ती हैं । इस हादसे की खबर परिवार वालों को 2 दिन बाद मिली ।
अनीस ख़ान का शव शारजाह के Qasmon hospital and mortuary में रखा गया है । शारजाह में अनीस खान के मित्र इंडियन एम्बेसी की सहायता से शव को भोपाल लाने की कोशिश में जुटे हैं । जानकारी के मुताबिक इस कार्य में 5-6 दिन का समय लग सकता है । गौरतलब है कि अनीस ख़ान घर में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे । इनके परिवार में पत्नी और 2 साल का एक बेटा है, जो भोपाल में ही थे ।