Jharkhand: 7 मई को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, बसिया-चाईबासा में करेंगे रैली

Rahul Gandhi coming to Jharkhand on May 7, will hold rally in Basia-Chaibasa

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 और 4 मई को झारखंड दौरे पर आकर पहले चरण में चार सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांग कर वापस लौट गये। अब बारी कांग्रेस के राहुल गांधी की है। उम्मीद है कि पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जो भी हमले किये हैं, उसका जवाब भी देंगे। राहुल गांधी 7 मई को गुमला के बसिया और चाईबासा में जनसभाएं करेंगे। यह जानकारी रांची में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दी।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि 13 मई को झारखंड के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें दो पर कांग्रेस के प्रत्याशी है। लेकिन सभी सीटों पर इंडी गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है।

प्रभारी मीर के अनुसार गुमला के बसिया में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी। वहीं से खूंटी और लोहरदगा लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं का भी अब आगमन होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेता झारखंड दौरा करेंगे और जनसभाएं और रैलियां करेंगे। अन्य बड़े नेताओं में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भी झारखंड आने की सम्भावना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भ्रष्टाचारियों पर डंडा चलता रहेगा, गुमला के सिसई में गरजे मोदी