IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही इस समय पॉइंट टेबल में चौथे नम्बर पर है, लेकिन लगता है इस बार प्लेऑफ की उसकी राह आसान नहीं होने वाली है। ऐसा इसलिए, उसने बुधवार को पंजाब किंग्स से मुकाबला हारकर अपनी राह खुद मुश्किल बना ली है। अब चेन्नई को बचे हुए 4 मैचों में अपना न सिर्फ सबकुछ झोंकना होगा, बल्कि अधिकतम मैचों में जीत हासिल करनी होगी तभी वह अंतिम 4 की जंग में शामिल होगा। थोड़ा-बहुत किस्मत पर भी उसे निर्भर रहना होगा। क्योंकि दूसरी टीमों की हार-जीत से भी सम्भावनाएं बनती-बिगड़ती हैं।
इस समय चेन्नई के 10 मैच खेलने के बाद 5 जीत से 10 अंक ही है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए उसके 16 अंक रहने बेहद जरूरी हैं। यानी उसके पास मैच हार कर टूर्नामेंट में बने रहने के अवसर न के बराबर होंगे। कम से कम 3 मैच नहीं जीत पाने की स्थिति में डिफेंडिंग चैम्पियन का खिताबी दौड़ में बने रहना नामुमकिन हो जायेगा। उसे कम से कम 3 मैच जीतने ही होंगे।
वर्तमान में ताजा स्थिति में टॉप की 5 टीमें क्रमशः राजस्थान रॉयल, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। इन टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स भी अगर अपने-अपने सभी मैच जीत जायें या जो भी अपने सभी मैच जीत जायेगी उसके लिए भी थोड़ी सम्भावनाएं अब भी जीवित हैं, लेकिन इसके लिए उनके सामने रन रेट एक समस्या बनेगी। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि वर्तमान में जो टॉप की 5 टीमें हैं, वही अंतिम चार में पहुंच सकती हैं। कुल मिलाकर आईपीएल 2024 में रोमांच का पूरा डोज अभी भी बाकी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand Congress का ‘X’ अकाउंट बंद, गृह मंत्री Amit Shah के फर्जी वीडियो मामले में बड़ा एक्शन