नशेड़ी दूल्हे को दुल्हन ने कर दिया रिजेक्ट, खर्च वसूलने के लिए लड़की वालों ने बनाया बंधक

katihar wedding, katihar news, bihar wedding, bihar news

बिहार के कटिहार में एक ऐसा किस्सा सामने आया है जहाँ नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट, शादी के मंडप से बेरंग लौटा दूल्हा और बारात,सात फेरों से पहले ही टूट गया पवित्र रिश्ता. खबर कटिहार से है जहां बीती रात भागलपुर सुलतानगंज के रहने वाले मनजीत कटिहार कुरसेला के मनीषा से शादी रचाने के लिए सेहरा सजा कर आया था लेकिन शादी के मंडप पर पहुंचने से पहले ही नशेड़ी दूल्हा का पोल खुल गया,हाथ में मेहंदी रचाई मनीषा और उसके परिजनों ने सब कुछ तैयार होने के बावजूद शादी से मनाकर दिया और शादी के आयोजन में खर्च के एवज में दूल्हा और बारातियों को बंधक बनाकर खर्च का डिमांड करने लगा.

अंत में साढ़े चार लाख रुपया देकर पियक्कड़ दूल्हा और बारात, बगैर दुल्हन के ही लौट गये,रिश्ता टूटने के बाद दुल्हन के भाई रो रो कर अपनी बहन के शादी टूटने पर अफसोस तो जाता रहे हैं लेकिन उन्हें फक्र भी है की एक नशेड़ी के हाथ में जाने से पहले बहन की जिंदगी जहन्नुम होने से बच गई। वही नशेड़ी दूल्हा और उसके पिता ने भी पूरे मामले पर अफसोस जताते हुए नशे के कारण शादी टूटने की बात को काबुल रहे हैं, इस बार तारीफ कुर्सेला के लोगों का भी करना होगा जिन्होंने नशे के हालात में सेहरा सजा कर आये दूल्हा के साथ डोली में बैठकर दुल्हन बनकर जाने से पहले मनीषा और उसके परिवार द्वारा नशेड़ी हमसफर के विरोध करने पर उनके साथ पूरा समाज खड़ा दिखा।

इसे भी पढें: ढुल्लू के नामांकन में धनबाद में आचार संहिता हुई ढुलमुल, बच्चे, एंबुलेंस, प्रशासन सब परेशान