Gangster Goldy Brar Death: Sidhu Moose Wala मर्डर के मास्टरमाइंड Gangster Goldy Brar की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

Gangster Goldy Brar Death

Gangster Goldy Brar Death : कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के सबसे खास गुर्गों में शामिल गोल्डी को अमेरिका में गोलियों से भून दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसकी हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी गैंग के डल्ला-लखबीर ने ली है. हालांकि गोल्डी बरार की मौत की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध के तौर पर गोल्डी बरार की पंजाब पुलिस के साथ अन्य राज्यों की पुलिस को भी तलाश थी. कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की ओर से गोल्डी को आतंकवादी घोषित किया था.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला