Nawada Police: धक्का मार गाड़ी के भरोसे नवादा पुलिस, कैसे होगा क्राइम कंट्रोल- Video

Nawada police, nawada news, nawada latest news, nawada ki khabar

Nawada Police: नवादा जिले की पुलिस के कारनामे तो किसी से छिपे नहीं हैंं अब पुलिस की गाड़ी भी चर्चा का विषय बन गई है दरअसल नवादा जिले के कादिरगंज थाने की पुलिस की बोलेरो गाड़ी है जो धक्का मारने से स्टार्ट होती है. बता दें बिहार सरकार में पुलिस को हाईटेक बनाने की बात करती है मगर तस्वीरे कुछ और बयां कर रही है. कादिरगंज थाने की वाहन को धक्का देकर जवानों को किसी तरह स्टार्ट करना पड़ता है जो सरकार के दावों की पोल खोल रहा है ऐसे में अपराधियों को पुलिस कैसे पकड़ती होगी, अंदाजा लगाया जा सकता है नवादा पुलिस की गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए पुलिसकर्मी धक्का लगा रहे है विडियो को देख कर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है
कोई कह रहा है बिहार पुलिस अब धक्का मार गाड़ी पर चल रही तो कोई कह रहा पुलिस की बैट्री लो हो गई

नवादा में धक्का मार गाड़ी के सहारे पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं अगर ऐसे में अपराधियों को पकड़ना पड़े तो धक्का मार गाड़ी के सहारे अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा साबित हो सकता है

पुलिस वैन को स्टार्ट करने का वीडियो वायरल

जवानों के धक्का देकर पुलिस वैन को स्टार्ट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जो वाहन स्टार्ट नहीं हो सकता, उससे जवान अपराधियों को क्या खाक पकड़ पाएंग अगर अपराधियों का पीछा करते वक्त वाहन बंद हो जाती है तो फिर जवान खड़े होकर तमाशा देखेंगे

बता दें, बिहार सरकार का दावा है कि बिहार डिजिटल हो गया है वहीं धरातल पर कुछ ना कुछ कमियां देखने को मिल ही जाती हैं अब सवाल यह है कि अगर पुलिस कर्मी ऐसी गाड़ी से चलेंगे तो अपराधी तो इनसे कोसो दूर निकल जाएंगे और पुलिस हाथ मलते रह जाएगी ।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: कल्पना सोरेन की राजनीतिक पारी का आगाज, गांडेय विस सीट करने जा रहीं नामांकन