Jharkhand: जज निलंबित! सरायकेला सिविल कोर्ट के जज को HC ने किया निलंबित

Judge suspended! HC suspends Seraikela civil court judge

सरायकेला सिविल कोर्ट के प्रधान जिला जज विजय कुमार (3) निलंबित कर दिये गये हैं। जज विजय कुमार को हाई कोर्ट ने हाईकोर्ट में अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया है।निलंबन की अवधि में जज विजय कुमार मुख्यालय हाईकोर्ट में रहेंगे। यह जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  कौन होगा INDIA का PM, गठबंधन को मिल गया प्रधानमंत्री बनाने का फॉर्मूला!