झारखंड में मची राजनीतिक हलचलों के बीच खबर यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से सीएमओ कर्मी प्रवर्तन निदेशालय पहुंचा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए सातवां समन जारी किया था। इस समन को देकर ईडी ने मुख्यमंत्री से ही कहा कि वही पूछताछ के लिए कोई तारीख और स्थान तय कर लें। हालांकि इसके लिए ईडी ने उन्हें दो दिनों का समय दिया था, जबकि दो दिनों की यह अवधि बीत चुकी है। फिर भी उम्मीद यही की जा रही है कि सीएमओ से ईडी कार्यालय पहुंचा पत्र इसी सम्बंध में है। अब इन्तजार इस बात का है कि पत्र में मजमून क्या है? क्या सीएम की ओर से कोई तारीख और स्थान तय किये गये हैं या फिर कोई कानूनी हवाला देकर उन्होंने ईडी कार्यालय जाने से फिर इनकार किया है। बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 29 दिसंबर को सातवां समन जारी कर सात दिनों के अन्तर अपना जवाब दे देने को कहा था। ईडी चाहता है कि मुख्यमंत्री से रांची के जमीन घोटाले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। बता दें कि ईडी के अनुसार बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद जमीन के दस्तावेज, जब्त मोबाइल के डेटा के विश्लेषण के बाद सीएम का स्पष्टीकरण आवश्यक हो जाता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: निशिकांत दुबे फिर सक्रिय, गांडेय उपचुनाव को लेकर राज्यपाल को फिर दी सलाह