Jharkhand: हिंसा भड़काने के आरोप से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सहित 25 आरोपी बरी, साक्ष्य के अभाव में मिली राहत

25 accused including former minister Yogendra Sao acquitted of inciting violence

चतरा के टंडवा में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के आरोपी बनाये गये पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सहित 25 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया। अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है। बता दें कि सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापितों ने आंदोलन किया था। आंदोलन के नेतृत्व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने किया था। इसी दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच टकराव हुआ था। इसी मामले में सरकारी काम में बाधा डालने, रंगदारी मांगने, सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने का आरोप पूर्व मंत्री पर लगा था। उनके सहित अन्य आरोप पर दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने एक भी गवाह पेश नहीं हुआ था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सूचिबद्ध, HC के फैसला नहीं सुनाने के खिलाफ लगायी है गुहार