Dhanbad ADG Accident: धनबाद मे पीएम मोदी के दौरे में हुई सुरक्षा चूक मामले में जांच को लेकर एडीजी संजय आनंद लाटकर धनबाद पुलिस ऑफिस से निकलते ही बाल-बाल बच गये. पुलिस ऑफिस से निकलकर अपनी कार में बैठने जैसे ही जा ही थे तभी एडीजी संजय लाटकर की कार अचानक से आगे बढ़ गई. जिससे एडीजी व उनके गार्ड. वाहन की चपेट में आते आते बच गये. बाद में एडीजी, अपनी गाड़ी छोड़ आईजी के साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर निकल गये.
आपको बता दें, एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, सचिव डॉ मनीष रंजन व विशेष सचिव अंजनी कुमार मिश्रा. पीएम मोदी के सिंदरी कार्यक्रम मे सुरक्षा चूक के मामले में पीएमओ के निर्देश पर जांच करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिरे नितिन गडकरी, मची अफरा-तफरी (VIDEO)
Dhanbad ADG Accident