Bihar School News: बिहार में स्कूल बना तबेला, स्कूल परिसर में बांधे जा रहे हैं पशु, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हो रही बाधित

Bihar School News

Bihar School News: नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामारण पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर में पढ़ाई-लिखाई नहीं होती, वहां जानवरों को बांधकर चारा खिलाया जाता है. बेशक इमारत स्कूल  की है, लेकिन अतिक्रमण कर लोगों ने उसे गाय-भैंस का तबेला बना दिया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है.

ग्रामीणों ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल को पशुओं का तबेला बना दिया गया है ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवाकर चारदीवारी निर्माण की मांग की है हालांकि इस संबध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कई बार बीईओ को आवेदन भी दिया लेकिन इस संदर्भ में बीईओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल पशुओं का तबेला बना दिया गया है शिकायत करने के बाबजूद भी पशुओं को बांधना बंद नहीं किया गया है जिम्मेदार इस पूरी घटना से बेखबर हैं

इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि स्कूल से गाय-भैंस हटवाने के लिए बीईओ को पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गांव वालों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए जिला प्रशासन से मामले का जल्द निपटारा करने की मांग की है.

Bihar School News