Khunti nomination news: भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. अर्जुन मुंडा के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी शामिल होने की खबर है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज खूंटी में रोड शो करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री दोपहर 1:10 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से खूंटी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे एनडीए उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के समर्थन में खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रांची के लिए रवाना होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 11 बजे खूंटी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. वहां से अर्जुन मुंडा के साथ समाहरणालय नामांकन के लिए जाएंगे. वे 11:40 बजे रोड शो करते हुए पतरा मैदान, खूंटी पहुंचेंगे. वहां सभा को संबोधित करेंगे.