चाईबासा से एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) ने पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के दौरान गीता कोड़ा के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व सीएम मधु कोड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे। चाईबासा संसदीय सीट पर 13 मई को मतदान है। गीता कोड़ा चाईबासा गांधी मैदान से पदयात्रा करते हुए डीसी ऑफिस पहुंची। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ थे। बता दें कि गीता कोड़ा का इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी से सीधा मुकाबला है। जोबा मांझी 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बता दें कि झारखंड में 26 फरवरी 2024 को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं। गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं।
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Jharkhand Police में बड़े पैमाने पर होने वाली है प्रोन्नति, पुलिस मुख्यालय ने सर्विस बुक तैयार रखने को कहा