JEE Mains Answer Key: एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा या JEE Mains session 2 के लिए final answer key जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीवार आधिकारिक website jeemain.nta.nic.in के माध्यम से final answer key डाउनलोड कर सकते।
JEE मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 9 April, 2024 तक आयोजित की गई थी। अनंतिम Answer key 12 April को जारी की गई थी और 14 अप्रैल तक चुनौतियां आमंत्रित की गई थी। valid आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम Answer key तैयार की गई है। इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी किए जाएंगे। सत्र 2 परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े: Jharkhand Police में बड़े पैमाने पर होने वाली है प्रोन्नति, पुलिस मुख्यालय ने सर्विस बुक तैयार रखने को कहा