Ulgulan Rally Ranchi: झारखंड के रांची में आज इंडिया ब्लॉक के दलों की बड़ी रैली होने जा रही है जिसमें 14 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इस रैली का नाम ‘उलगुलान न्याय महारैली’ रखा गया है. उलगुलान का मतलब बड़ा विद्रोह होता है, जो जल,जंगल, जमीन के अधिकार को लेकर बिरसा मुंडा ने शुरु किया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा इस रैली की तैयारी में जुटा है. इंडिया ब्लॉक को उम्मीद है कि रैली में लाखों लोग पहुंचेंगे झारखंड में पहला मतदान 13 मई को है.
दोपहर 2 बजे प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे जिसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता फारुक अब्दुल्ला शामिल हैं.
इसके अलावा अलावा राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और आम आदमी पार्टी (आप) से संजय सिंह, टीएमसी से डेरेक ओ’ब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआई (एमएल) से दीपांकर भट्टाचार्य भी इस रैली में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, आठवीं तक की कक्षाएं साढ़े ग्यारह तो 9वीं से ऊपर की 12 बजे तक
Ulgulan Rally Ranchi