Gaya: बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन कमर कस ली है. नक्सली पर ना मारे इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता इन्तेजाम किया गया है. वहीँ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से नक्सलियों के गढ चकरबंधा पहाड़ी पर स्थित सभी बूथों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है।
गया पुलिस के द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चकरबन्धा थाना के कई मतदान केंद्रों पर उनके वास्तविक मतदान भवन में ही इस बार मतदान कराया जा रहा है । आम नागरिकों में इससे काफी खुशी का माहौल है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट
इसे भी पढें: धनबाद में अग्निदेव का प्रकोप… एक ही दिन तीन जगह लगी भीषण आग