झारखंड में सेना की कब्जे वाली जमीन का फर्जी तरह से डीड बनाने और मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ करने के मामले में जहां पहले आरोपी के रूप में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है वहीं अब मामले की कलई खुलने लगी है. सभी तरह के साक्ष्य सामने आने लगे हैं.
इन्हें लिया गया पांच दिनों की रिमांड पर
इधर मामले में ईडी की ओर से झामुमो नेता अंतु तिर्की के आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और ईरशाद को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को ईडी की ओर से 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है. इन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.
बरामद डायरी खोल रहा लैंड स्कैन का राज
झामुमो नेता अंतु तिर्की के पास से बरामद डायरी लैंड स्कैम का राज खोल रहा है. डायरी में फर्जी डीड बनाने और रुपये की लेन-देन का ब्यौरा भी हाथ लगा है. डायरी में जिक्र किया गया है सद्दाम हुसैन और अंतु तिर्की के बीच फरवरी से लेकर अक्तूबर 2022 के बीच 18 लाख रुपये से भी ज्यादा का लेन-देन किया गया है. संभावना है कि पांचों से पूछताछ के बाद ईडी को कुछ बड़ा हाथ लग सकता है.
इसे भी पढें: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड के साथ भी की गई मारपीट