Dubai flood: दुबई में भीषण बारिश, सैलाब से मचा त्राहिमाम

Dubai flood

Dubai flood: संयुक्त अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है, जिसमें दुबई शहर भी शामिल है. जहां भीषण बारिश ने पूरे शहर में बाढ़ (Dubai flood) आ गई है.  दरअसल दुबई या सऊदी अरब या इसके आशपास के देशों में बारिश नहीं होती है.   बारिश के चलते यूएई में प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों में पानी भर गया और पूरे दुबई में वाहन सड़कों पर जगह-जगह खड़े हो गए. दुनिया के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) पर करीब 25 मिनट संचालन बंद रहा.

वही बारिश के कारण पड़ोसी देश ओमान में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है, और कई अन्य लापता हैं. अरब प्रायद्वीप के देश यूएई में बारिश असामान्य है, लेकिन सर्दियों के महीनों में कभी-कभी बारिश होती है. नियमित बारिश की कमी के कारण कई सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जल निकासी प्रणाली का अभाव है जिससे बाढ़ (Dubai flood) आई है.

सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहे VIDEO 

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : रामलला का हुआ सूर्य तिलक, मस्तक पर चमकती रही सूरज की रोशनी, भावुक हुए भक्त

Dubai flood