Jharkhand: गीता कोड़ा और भाजपा पर काउंटर केस, गम्हरिया में बंधक बनाये जाने का मामला

Counter case against Geeta Koda and BJP, a case of hostage taking

सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया थाना में भाजपा की सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा समेत 20 बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है। हालांकि गम्हरिया प्रखंड स्थित मोहनपुर गांव में जनसंपर्क करने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा को बंधन बनाये जाने का मामला हुआ था। ग्रामीणों और झामुमो कार्यकर्ताओं उन्हें करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा था। इस घटना के बाद गीता कोड़ा और भाजपा पदधारियों की ओर से चुनाव आयोग और गम्हरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन बाद में ग्रामीणों की ओर से भी काउंटर केस दर्ज कराया गया। रविवार को आधी रात काफी संख्या में ग्रामीण गोलबंद गम्हरिया थाना पहुंचे और सांसद गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

गम्हरिया थाना प्रभारी राजू ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद सरायकेला एसडीपीओ के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ED की बड़ी कार्रवाई, JMM नेता Antu Tirkey समेत कई अन्य के ठिकानों पर ED की छापेमारी