यूं तो सोशल मीडिया पर दिमाग को उलझाने वाली कई तस्वीर वायरल होती रहती हैं. अक्सर लोग ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद परेशान हो जाते हैं. ये ऑप्टिकल इल्युज़न वाली तस्वीरें होती ही हैं ऐसी. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद लोग बहुत ज़्यादा कंफ्यूज़ हो रहे हैं. इस तस्वीर में कभी गधा नज़र आ रहा है तो कभी कुछ और. 99 प्रतिशत लोग इस तस्वीर को देखने के बाद गधा ही समझ रहे हैं. आपको क्या लगता है? क्या आप optical illusion का पता लगा पाएंगे?
It’s a donkey, though. pic.twitter.com/a60ccFCQ2G
— J.K. Rowling (@jk_rowling) March 19, 2022
तस्वीर देख लोग हो रहे कंफ्यूज
इस तस्वीर को देखने के बाद आप पूरी तरह से कंफ्यूज़ हो जाएंगे. ट्विटर पर ये पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. कई सेलिब्रेटीज़ इस स्टोरी को सॉल्व नहीं कर पाए हैं. इस तस्वीर को राइट साइड से देखेंगे तो मछली नज़र आएगी, वहीं यदि आप इसे लेफ्ट साइड से देखेंगे तो गधा नज़र आएगा. आइए, देखते हैं, सोशल मीडिया पर लोगों के क्या रिएक्शन्स हैं.
It’s a seal. pic.twitter.com/OReES5yl2J
— Amanda Abbington (@CHIMPSINSOCKS) March 19, 2022
वैसे आप सभी को क्या लगता है? 1 लाख 36 हज़ार लोगों ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. सभी यूज़र्स अपनी तरह से जवाब दे रहे हैं.
I see a badly-tied bin liner. pic.twitter.com/1T7XpUTThx
— David Baddiel (@Baddiel) March 19, 2022
ये भी पढ़ें : नींद की प्रॉब्लम दूर करने के लिए Lifestyle में करें ये बदलाव, जरूर मिलेगा फ़ायदा