न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड-बिहार
Jharkhand Teacher Recruitment रांचीः झारखंड में अगले महीने भारी मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रिक्त पदों (Jharkhand Teacher Recruitment) को भरने की तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय सचिव के मुताबिक शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग तैयारी में जुट गया है. जिसके लिए जेएसएससी और जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया तेज की गई है.
नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जायेगा
विभागीय सचिव के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक 2016 से चल रहे हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति (Jharkhand Teacher Recruitment) प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चयनित शिक्षकों को 19 मई को खेलगांव में नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जायेगा. इसके तहत करीब 9000 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हाईस्कूलों में अलग अलग विषयों में होगी. नियुक्ति से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.खेलगांव में एक साथ 9000 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेने वाले हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
ऐसे भेरे जाएंगे पद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राजकीय +2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2137 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत 690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे.शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय और मॉडल स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है. राजकीय प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत राजकीय, राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी।(Jharkhand Teacher Recruitment)
ये भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के टिप्पणी पर भड़के सीपी सिंह, पूछ डाले छह सवाल