घर में घुसा 8 फीट लंबा रैट स्नैक, स्नैककैचर ने मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा, बच्चों ने स्नैकबॉय को कहा थैंक्स और सांप के साथ खिंचवाई फोटो

सरायकेला जिले के गम्हरियाप्रखंड अंतर्गत  कांड्रा के आजाद बस्ती में मानिक चंद्र प्रमाणिक के घर देर रात रैटस्नैक निकला। जब परिवार के सदस्य ने घर के अंदर एलबेस्टरसिट के नीचे सांप को देखा तो वो डर गए। सांप घर के अंदर एलबेस्टर के नीचे घुसा हुआ था। सांप देख परिवार वालो के होश उड़ गए। घर में  सांप  को देखते ही  परिवार वाले घर से बाहर भागे। वही सूचना मिलते ही  ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिवार के  सदस्य मानिक चंद्र प्रमाणिक ने तुरंत सरायकेला जिले के सांप मित्र राजा बारीक को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर राजा बारीक कांड्रा आजाद बस्ती पहुंचे। राजा बारीक के कांड्रा आजाद बस्ती पहुँचते ही परिवार वालों ने राहत की सांस ली। उसके बाद राजा बारीक़ सांप को रेस्क्यू करने में लग गए।

1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजा बारीक़ ने घर के अंदर एलबेस्टर के नीचे से 8 फिट लंबे सांप को घर से निकाला। राजा बारीक़ ने बताया की ये रैटस्नैक15 साल पुराना और 8 फिट का है। सांप को घर के बाहर निकालते ही बड़ो से लेकर बच्चों की भीड़ जुट गयी। राजा बारीक़ ने बड़ी ही साहस का परिचय देते हुए सांप को  रेस्क्यू किया। बच्चों ने कहा सेल्यूट है राजा भाई आप को। वहीं राजा बारिक ने सांप को सुरक्षित कांड्रा स्थित भालू पहाड़ी के जंगल में छोड़ दिया। बताते चले की राजा बारीक अब तक लगभग 2,800  से भी ज्यादा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं।

सरायकेला से मनीष कुमार लाल की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Jharkhand: ईडी समन की अवहेलना मामले में सीएम हेमंत की याचिका पर सुनवाई अब 15 जुलाई को