दोबारा नहीं होगी 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, पटना हाई का बड़ा फैसला

पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने सम्बंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने जनहित की दायर याचिका सहित सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था और आज कोर्ट ने फैसला कि बीपीएससी परीक्षा लेने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। साथ ही एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाये।

बता दें कि 70वीं बीपीएससी के लिए 13 दिसम्बर को 912 केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी, जिसमें चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परन्तु परीक्षा के बाद पेपर लीक की अफवाह पर बिहार में काफी हंगामा हुआ। यहां तक कि छात्रों के विरोध में राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हुईं। इसके साथ ही बहुत सारे परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसम्बर को परीक्षा जारी रहने के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द कर दोबारा करवाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गयी थीं। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सिर्फ पटना केंद्र की परीक्षा रद्द की थी। सिर्फ बापू सभागार केंद्र, पटना की ही पुनर्परीक्षा 4 जनवरी 2025 कराई गई थी।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल से मिलकर जताया आभार