70th BPSC: चेयरमैन रवि मनु भाई परमार का पेपर लीक से इनकार

पटना के एक सेन्टर पर पेपर लीक की खबरों का बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी के पेपर वायरल होने की खबरें अफवाह हैं और यह सिर्फ किसी की शरारत है। पटना के बापू परीक्षा भवन से पेपर लीक होने की खबरें आयी थीं, और वहां पर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी खड़ा कर दिया था। इसके बाद वहां पर डीएम समेत दूसरे अधिकारी भी पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि बिहार के कुल 912 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है। कहीं से किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की खबर नहीं है। परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई है। सिर्फ एक सेन्टर पर कुछ परीक्षार्थियों ने उद्दंडता की है। फिर भी आयोग को जो भी शिकायतें मिली हैं या परीक्षा को लेकर जो भी आरोप लगाये गये हैं, आयोग उनकी निष्पक्षतापूर्वक जांच करेगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन को हो सकती है जेल की लम्बी सजा? इन धाराओं में किया गया है गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *