चौपारण : अफीम की खेती पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 70 एकड़ में पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर से रौंद डाला

हजारीबाग:  झारखंड में अफीम की खेती को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. हजारीबाग पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने अभियान चलाते हुए ट्रैक्टर से रौंदकर पोस्ते की खेती (opium poppies) को नष्ट कर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के जंगल में अफीम की खेती हो रही है. जिसके बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार की सुबह जिले के कई थाना प्रभारियों की अलग- अलग टीम चौपारण पहुंची और पोस्ते की लहलहाती फसल (opium poppies) जो लगभग 70 एकड़ वन भूमि और निजी जमीन पर लगी थी, को ट्रैक्टर से  नष्ट कर दिया.

बता दें कि पुलिस के द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसे नष्ट भी किया जा रहा है.पुलिस के द्वारा अफीम की खेती करने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें: 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 कल से राजधानी रांची में, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन