लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डालकर बना डाला विश्व रिकार्ड

भारत के निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी कर बताया है कि इसी वर्ष सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में देशवासियों ने एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला है, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। निर्वाचन आयोग के जारी आकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में महिला मतदाताओं ने भी कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। महिला मतदाताओं का मतदान औसत 65.78 प्रतिशत रहा जो कि पुरुष मतदाताओं से थोड़ा ज्यादा है। पुरुष मतदाताओं का यह औसत 65.55 प्रतिशत था। इस चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या 800 थी जबकि 2019 में यह संख्या 726 थी। 2019 की तुलना में थर्ड-जेंडर मतदाताओं में 46.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2024 में जहां 90,28,696 पंजीकृत दिव्यांग मतदाता रहे वहीं 2019 में यह संख्या 61,67,482 थी।

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 पर 42 सांख्यिकीय रिपोर्ट और एक साथ कराए गए चार राज्य विधानसभा चुनावों पर 14-14 रिपोर्टें जारी की हैं। आयोग का कहना है कि ये लगभग 100 सांख्यिकीय रिपोर्ट गहन विश्लेषण और नीतिगत अंतर्दृष्टि के लिए दुनिया भर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण खजाने की तरह होंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रघुवर दास के सक्रिय राजनीति आने से पहले ‘मोमेंटम झारखंड’ ‘स्वागत’ के लिए तैयार!