झारखंड के 61,03,667 राशन कार्डधारी परिवारों को बड़ी राहत, 31 मार्च तक करा सकता हैं KYC

केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड धारकों को KYC कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। इससे झारखंड के 61,03,667 राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिल गयी है। केन्द्र सरकार ने केवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले लाभुकों के हरे राशन कार्ड और अन्य राशन कार्डधारी का केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने केवाईसी के लिए 28 फरवरी की समय सीमा तय की थी। बता दें कि वर्तमान में झारखंड के 61,03,667 राशनकार्ड धारी परिवारों के 2,63,86,726 सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में आते हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 28 फरवरी को होगी दुर्लभ खगोलीय घटना, 7 ग्रह आयेंगे एक सीध में