समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

’60-40 Nai Chalto’: 60-40 नीति का विरोध जारी, छात्र एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे

60-40 Nai Chalto

60-40 Nai Chalto : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 60-40 नीति का विरोध (60-40 Nai Chalto) लगातार जारी है. इस कड़ी में संथाल परगना प्रमंडल के दुमका में छात्रों का महा चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान आगे क्या कुछ रणनीति होगी, इस पर चर्चा की गयी थी. वहीं आगामी कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई.

पहला चरण 

यूनियन के छात्र नेता ने बताया कि आने वाले दिनों में छात्र एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे हैं. (60-40 Nai Chalto) जो 3 चरणों में होगा. पहले चरण में 10 से 25 मई तक 60 40 के नियोजन नीति को लेकर झारखंड के 81 विधायकों और सांसदों से समर्थन पत्र अभियान छात्रों के द्वारा चलाया जाएगा.

दूसरा चरण 

60-40 Nai Chalto के दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्रमंडलों में बैठक की जाएगी और परंपरागत रूप से छात्रों को जागरूक करने के लिए नगाड़ा और सखुआ पत्ता के साथ हाट और बाजारों में घुमाया जाएगा.

तीसरा चरण

वहीं तीसरे चरण की शुरुआत 10 और 11 जून को होगी जिसके अंतर्गत पूरे झारखंड में 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।

ये भी पढ़ें :झारखंड के फिल्मकार को सम्मान, म्यूजिक वीडियो को दिया गया ज्यूरी मेंशन अवार्ड

 

Related posts

Lalu Yadav को डोरंडा केस में मिली जमानत, झारखंड हाईकोर्ट ने की CBI की दलील खारिज

Manoj Singh

Jharkhand: राज्यपाल रमेश बैस ने मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

Pramod Kumar