न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
55 वर्षीय आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल का लद्दाख में 17,500 फीट -30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एक बार में ही 65 पुश-अप्स पूरा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, पर्वतारोही कमांडेंट रतन सिंह सोनल के नेतृत्व में ITBP के 6 पर्वतारोहियों की टीम ने लद्दाख स्थित 20,177 फीट ऊंची चोटी फतह की है। ऐसा पहली बार है जब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की केंद्रीय पर्वतारोहण टीम ने चरम शीत मौसम में माउंट करजोक कांगड़ी पर चढ़ाई की है, जहां इन दिनों न्यूनतम तापमान -30 डिग्री सेल्सियस है।
यह भी पढ़ें: ‘पीली साड़ी वाली मैडम’ का खुलासा, बताया इस बार क्यों चेंज की अपनी स्पेशल स्टाइल